You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
06/12/2014

कल यहाँ कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर में आयोजित चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेण्ट 2014 के समापन समारोह में नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) के निदेशक (मानव संसाधन) श्री एस॰सी॰ पाढ़ी ने भारतीय हॉकी दल के कप्तान श्री सरदार सिंह को “फैन्स च्वाईस एवार्ड” के रूप में ₹ एक लाख का चैक प्रदान किया।
यह उल्लेखनीय है कि एफ.आई.एच. (फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी) चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेण्ट 2014 का उद्घाटन 6 दिसम्बर को हुआ था। नालको ने एक सह-प्रायोजक के रूप में इस टूर्नामेण्ट में अंशग्रहण किया था।