You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 03/02/2015 : जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री निराकार मिश्र के अनुसार, नालको द्वारा उड़नशील राख निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने के द्वारा, ऐसी ईंटों के लिए चिर-वर्धनशील बाजार, सरल और आकर्षक बैंक ऋण के साथ साथ सरकार द्वारा नए मार्गनिर्देशों और एकल-झरोखा पारिती नीति से लाभ उठाते हुए अनुगुल जिले में लगभग 100 उड़नशील राख के ईंट बनानेवाले एकक स्थापित किए जा सकते हैं। वे नालको द्वारा 3 फरवरी को अनुगुळ में नालको के प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल के परिधीय विकास दस्ते द्वारा आयोजित एक कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे, जिसमें निकटवर्ती 20 ग्राम पंचायतों के युवा उद्यमी और सरपंचों ने भाग लिया। श्री गोपबन्धु प्रधान, डी.सी.आई.ओ. ने, ईंट उत्पादन के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। नालको से श्री संजीव रॉय, कार्यपालक निदेशक (प्रद्रावक एवं विद्युत), कार्यशाला की अध्यक्षता की और निवर्तमान सरकारी मानकों के अनुसार नालको का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। श्री अशोक पात्र, महाप्रबन्धक(सामग्री), श्री के॰के॰ पण्डा, महाप्रबन्धक (ग्र॰वि॰सं॰), और श्री सुधीर पटनायक, सहायक महाप्रबन्धक(एएमडी) ने भी इस विषय पर अपना भाषण दिया। श्री अनिल भट्ट, महाप्रबन्धक (मा॰ व प्र॰)-प्रभारी एवं परिधीय विकास के विभागाध्यक्ष, ने कार्यक्रम का संचालन किया और श्री राजेन्द्र मिश्र, प्रबन्धक(सिविल)-प.वि. ने धन्यवाद ज्ञापन किया।