Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम के अन्तर्गत “नालको की लाड़ली” योजना प्रवर्तित

calender16/08/2015

भुवनेश्वर: 16/08/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार की एक नवरत्नर कम्पनी, ने 69वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में “नालको की लाड़ली” योजना प्रवर्तित की। श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने हाल ही में भारत सरकार द्वारा चलाई गई.‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के अन्तर्गत इस नई योजना की घोषणा की तथा परिचय दिया।

कल कम्पनी के प्रद्रावक एवं विद्युत संकुल, अनुगुळ में, तिरंगा झण्डा फहराने के बाद, श्री चान्द ने घोषणा की कि “अनुगुळ और दामनजोड़ी स्थित अपने उत्पादन एककों के परिधीय स्कूलों में पढ़नेवाली गरीबी की सीमारेखा के नीचे के परिवारों की प्रतिभावान बालिका-विद्यार्थियों को नालको बढ़ावा देगी।”

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि नालको, एक जिम्मेदार निगम नागरिक के रूप में, ओड़िशा राज्य और राष्ट्र के विकास हेतु सदा से कार्य करती आई है। आरम्भ से लेकर, इस कम्पनी ने करों, शुल्कों, रॉयल्टी और लाभांश की बाबत राज्य सरकार को ₹4,981 करोड़ तथा केन्द्र सरकार को और ₹19,111 करोड़ का योगदान किया है, साथ ही अपने शुद्ध लाभ का 2% निगम सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के लिए आबंटित करती है।

हाल ही में, सरकार के स्वच्छ विद्यालय अभियान के सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम साझेदार के रूप में, नालको ने अनुगुळ, कोरापुट और विशाखापत्तनम् जिलों के 202 स्कूलों में 433 शौचालयों का निर्माण करने में लगभग ₹6 करोड़ खर्च किए हैं।

जनसमूह को सम्बोधित करते हुए, श्री चान्द ने कहा कि समाज-कल्याण के लिए नालको एक समानुभूतिक रीति में अपनी निगम सामाजिक उत्तरदायित्व और कल्याण गतिविधियाँ जारी रखेगी। उन्होंने पोट्टांगी बॉक्साइट ब्लॉक को आबंटित करने हेतु राज्य सरकार से किए गए नालको के अनुरोध को दोहराते हुए कहा कि इससे कम्पनी की विकास योजनाओं को प्रवर्धन ही नहीं मिलेगा बल्कि इस आदिवासी क्षेत्र में इसकी सामाजिक वचनबद्धता को भी बल मिलेगा।