You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
भुवनेश्वर, 02/11/2015: नवरत्नष नालको ने ₹ 50 लाख की लागत से 2002 में पुरी समुद्र तट पर गांधी स्मृति पीठ की स्थापना की थी, और तत्पश्चात् यह पुरी-कोणार्क विकास प्राधिकरण को सौंप दिया गया था। लेकिन, वर्तमान उपेक्षा की स्थिति को देखते हुए, नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री तपन कुमार चान्द ने अगले दस वर्षों के लिए इस पार्क का अनुरक्षण कम्पनी के द्वारा किए जाने की घोषणा की।
“हम इसे पर्यटन का एक प्रमुख आकर्षण बनाएँगे, साथ ही दौड़ लगानेवालों के लिए स्वास्थ्यवर्धक पर्यावरण प्रदान करेंगे” श्री चान्द ने कल इस परिस्थल के परिदर्शन के दौरान यह घोषणा की। नालको इसमें स्थित गांधी पुस्तकालय तथा भित्ति और पर्यवेक्षण बुर्ज का नवीनीकरण करेगी, साथ ही व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, श्री चान्द ने आगे कहा।
नालको भक्तों की सुरक्षा और मार्गदर्शन के लिए जगन्नाथ मन्दिर के आसपास प्रधान बिन्दुओं पर एल.ई.डी. स्क्रीनों की स्थापना के लिए सहयोग करने हेतु भी आगे आई है।
श्री चान्द ने श्री अरविन्द अग्रवाल, जिलाधीश, श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक और पुरी जिला प्रशासन के अन्य प्रतिनिधियों से इस सम्बन्ध में रविवार को विस्तृत विचार विमर्श किया। एक उच्च-स्तरीय समिति एक सप्ताह के अन्दर यथा निर्णीत कार्य प्रणाली को अन्तिम रूप देगी।