Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको के परिशोधक को व्यापार उत्कृष्टता स्टार पुरस्कार मिला

calender16/11/2015

भुवनेश्वर, 16/11/2015: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) के एल्यूमिना परिशोधक को प्रतिष्ठापूर्ण व्यापार उत्कृष्टता स्टार मान्यता पुरस्कार मिला है। गुणवत्ता संस्थान, सी.आई.आई. ने नालको को “प्रचालन प्रबन्धन में उत्कृष्टता के लिए प्रक्रिया उद्योग में नेता” के रूप में विनिर्णीत किया है।

एल्यूमिना परिशोधक के दल के सम्मिलित प्रयासों की सराहना करते हुए, कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री तपन कुमार चान्द ने, इस पुरस्कार के लिए समग्र नालको को हार्दिक बधाई सम्प्रेषित की है। कम्पनी की ओर से, श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, निदेशक (उत्पादन) और श्री आर॰के॰ मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान एवं परिशोधक) ने हाल ही में बॆंगळूरु में राष्ट्रीय गुणवत्ता शिखर सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार ग्रहण किया। यहाँ यह उल्लेख किया जा सकता है कि नालको का ऊर्जा कुशल एल्यूमिना परिशोधक, ओड़िशा के कोरापुट जिले के दामनजोड़ी में अवस्थित है, जो विश्व के निम्नतम लागतवाले उत्पादकों में से एक है। एल्यूमिनियम वृहद् उद्योग ने अपने परिशोधक में यूरोपियन फाउण्डेशन ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट (ईएफक्यूएम) के समान व्यापार उत्कृष्टता पहल भी चलाई है।