You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
11/12/2015

भुवनेश्वर, 11/12/2015: आज 17वें अखिल ओड़िशा नालको खुले टेनिस टूर्नामेण्ट का उद्घाटन नालको के निदेशक श्री श्यामा चरण पाढ़ी और सुश्री सोमा मण्डल की उपस्थिति में ओड़िशा सरकार के सचिव, खेलकूद एवं युवा सेवाएँ श्री शाश्वत मिश्र के द्वारा सम्पन्न हुआ। कलिंग स्टेडियम में हो रहे इस 3-दिवसीय टूर्नामेण्ट में राज्य के विभिन्न भागों से 300 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभागिता ले रहे हैं।
अपने स्वागत भाषण, श्री सुरेश महापात्र, अध्यक्ष, भुवनेश्वर जिला टेनिस संघ ने पिछले 17 वर्षों से इस टूर्नामेण्ट का प्रायोजन करने के लिए नवरत्न नालको की सराहना की और आशा व्यक्त की कि आनेवाले वर्षों में भी ऐसा प्रोत्साहन जारी रहेगा। बदले में, श्री श्यामा चरण पाढ़ी, निदेशक (मा.सं.), नालको, ने अगले तीन संस्करणों के लिए नालको की वचनबद्धता दोहराई और आयोजकों को आश्वासन दिया कि वर्षों से किए जा रहे प्रयासों और सृजित साख पर विचार करते हुए, नालको इस टूर्नामेण्ट को दो दशकों से आगे ले जाने के लिए हर्ष का अनुभव करेगी।