Press Release

नालको ने राज्य-स्तरीय पुरस्कार संस्थापित किए, नामांकनों की तलाश है

calender14/12/2015

भुवनेश्वर, 14/12/2015: नवरत्न नालको ने विसक्षम बच्चों/व्यक्तियों के पुनर्वास और पुनर्बन्दोस्त के लिए कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों और संस्थानों के लिए ‘नालको मुस्कान पुरस्कार’ संस्थापित किया है। इस पुरस्कार में ₹ 1 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाता है। इसीप्रकार, ओड़िशी नृत्य के प्रति उल्लेखनीय योगदान के लिए व्यक्तियों को मान्यता देने, सराहना करने और प्रोत्साहित करने के लिए कम्पनी ने प्रतिवर्ष एक ओड़िशी गुरु और एक ओड़िशी नृत्यांगना का अभिनन्दन करने के लिए “नालको खारवेल पुरस्कार” संस्थापित किया है। ओड़िशी गुरु के लिए पुरस्कार में ₹1 लाख का नकद पुरस्कार, जबकि ओड़िशी नृत्यांगना के लिए विजेता को ₹50,000/- का नकद पुरस्कार मिलेगा। कम्पनी ये पुरस्कार आगामी 7 जनवरी को भुवनेश्वर में नालको स्तापना दिवस में विजेताओं को प्रदान करेगी। यह एल्यूमिनियम वृहद् उद्योग वर्तमान इन पुरस्कारों के लिए नामांकन तलाश रहा है, जिसके लिए नामांकन जना करने की अन्तिम तारीख 28 दिसम्बर है। इन पुरस्कारों के अन्य विवरण कम्पनी के वेबसाइट www.nalcoindia.com पर उपलब्ध हैं।