You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedबहु वित्तपोषकों के माध्यम से सरकारी विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) सहित अन्य निगमों एवं खरीददारों से मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों के व्यापार प्राप्य के वित्तपोषण को सुविधाजनक बनाने के लिए संस्थागत तंत्र के संस्थापन एवं प्रचालन हेतु यह योजना व्यापार प्राप्य छूट (टीआरईडीएस) के नाम से जानी जाती है। यह मंच भारतीय ऱिजर्व बैंक द्वारा जारी व्यापार मार्गनिर्देशों के अनुसार परिचालित होता है।
सिडबी एवं एनएसई के एक संयुक्त उद्यम रिसिवेबल्स एक्सेंज ऑफ इंडिया लि, (आरएक्सआईएल) के टीआरईडीएस प्लेटफार्म के साथ नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) पंजीकृत है।
मध्यम, लघु उद्योगों को टीआरईडीएस के लाभ प्राप्त करने के लिए आरएक्सआईएल में स्वयं को पंजीकृत करना वांछित है।
पंजीकरण के लिए वेबसाइट: https://www.rxil.in है।