Residential School Education banner

आवासीय स्कूल शिक्षा

नालको ने किस्स (कलिंग इंस्टीट्यटू ऑफ सोशिअल साइंस), आदर्श विद्यालय, काकिरीगुमा और विकास विद्यालय, कोरापुट में आवासीय शिक्षा के लिए कोरापटु जिले के 755 बच्चों को प्रायोजित किया है। इन छात्रों का वार्षिक खर्च 2 किशतों में स्कूलों को दिया जाता है। छात्रों के शैक्षिणक निपादन की नियिमत रूप से निगरानी की जाती है। वर्ष में एक बार नालको विद्यार्थियों के माता-पिता से सपर्कं करके सुधार हेतु फीडबैक /सुझाव लेता है।

Residential School Education Image