हरित ऊर्जा पहल

हरित ऊर्जा पहल

नालको हरित ऊर्जा का उपयोग कर रही है। परिधीय क्षेत्रों में कई गाँवों में सौर लाईटें प्रदान की जा रही है। भुवनेश्वर में कंपनी के दोनों कायार्लयों में छत पर सौर परियोजनाओं द्वारा प्रकाश-व्यवस्था की गई है। नालको ने पुरी में 25 बैटरी चालित वाहन चलाने के लिए एक पिरयोजना शुरू की है। इससे प्रदूषणकारी वाहनों से पुरी का बड़ा मार्ग मुक्त हो जाएगा। इसके अलावा दूसरे चरण में एक वर्ष के अन्दर और 25 वाहन काम करेंगे।

Green Energy Image