सेवा संविदाएँ

हम भारत में एल्यूमिना और एल्यूमिनियम के वृहत्तम निर्यातक हैं। एल्यूमिना का निर्यात विशाखापत्तनम् स्थित हमारी समर्पित पत्तन सुविधाओं के माध्यम से होता है। एल्यूमिनियम का निर्यात विशाखापत्तनम् और कोलकाता स्थित बन्दरगाहों के माध्यम से होता है।

हमारी निर्यात गतिविधियों के संचालन हेतु, इन स्थानों में हमारे कार्यालय शिपिंग लाइन्स, सी.एण्ड एफ. एजेण्टों, जहाज में माल लदान-उतरान करनेवाले कुलियों और सर्वेक्षकों का पैनल बनाए रखते हैं, जो अपनी सेवा प्रदान कर सकते हैं। इनमें से प्रत्येक कार्यालयों द्वारा उपर्युक्त सेवाओं के लिए संविदा में शामिल होने के लिए पैनल की एजेन्सियों को निविदाएँ जारी की जाती हैं।

हमारे साथ पैनल में शामिल होने के लिए हम इन क्षेत्रों में अपनी सेवा का प्रस्ताव देने में समर्थ सक्षम एजेन्सियों का स्वागत करते हैं। कृपया पंजीकरण प्रक्रिया और निविदाओं के बारे में पूछताछ तथा संचार हेतु निम्नलिखित कार्यालयों से सम्पर्क कर

  • महाप्रबन्धक (पत्तन सुविधाएँ)

    • नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड पत्तन क्षेत्र, विशाखापत्तनम् 530035
    • 0891-2878209
    • Email: gmport[at]nalcoindia[dot]co[dot]in

  • क्षेत्रीय प्रबन्धक (पूर्वी क्षेत्र)

    • नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड जे॰ के॰ मिलेनियम सेंटर, प्रथम तल, 46-डी, चौरंगी रोड़, कोलकाता – 700071,
    • 033- 22870115 / 22877363 (ईपीएबीएक्स),
    • 033- 22878936 / 22810393
    • Email: rm_east[at]nalcoindia[dot]co[dot]in