You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
14/11/2014

प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आई.आई.टी.एफ) के 34वें संस्करण में श्री अतनु सव्यसाची नायक, माननीय मन्त्री, सूचना एवं जनसम्पर्क, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और श्री योगेन्द्र बेहेरा, माननीय मन्त्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.), पेन्शन और सार्वजनिक शिकायत, ओड़िशा सरकार परिदर्शन कर रहे हैं।

फोटो कैप्शन : श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको, आई.आई.टी.एफ.-2014 में नालको मण्डप का परिदर्शन कर रहे हैं।