भुवनेश्वर, 01st अप्रैल 2019: “ओड़िशा की वीर संतान, जिन्होंने पुलवामा हमले में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, उनपर राज्य और हम सभी गर्व कर रहे है। एक जिम्मेवार निगम नागरिक के रूप में नवरत्न नालको उनके बलिदान को सलामी देता है तथा वीर शहीदों के शोक-संतप्त परिवारों के सदा साथ है” – नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में ओड़िशा के शहीद मनोज कुमार बेहेरा तथा शहीद प्रसन्न कुमार साहू के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करते हुए कहा। नालको द्वारा आज मनाए गए उत्कल दिवस समारोह के अवसर पर इन दोनों शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया तथा शहीदों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर डॉ. चान्द ने कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2018-19 में उत्पादन, उत्पादकता, लाभप्रदता तथा लोगों के रोजगार देने के क्षेत्र में उपलब्ध उल्लेखनीय सफलता भी साझा की।
वित्तीय सफलता मनाने के साथ, नालको ने एथलेटिक्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने वाले नालको के उभरते क्रीड़ा सितारे देवीदत्त मिश्र का भी अभिनन्दन किया।
डॉ. चान्द ने इस अवसर पर नालको के पुनर्नवीकृत वेबसाईट का भी विमोचन किया। नवीनीकृत वेबसाईट उद्योग 4.0 मानक के साथ सुमेल स्थापित करते हुए उन्नत सुविधाओं तथा प्रौद्योगिकी के साथ संपन्न है।
उत्कल दिवस समारोह के दौरान नालको महिला समिति की त्रैमासिक पत्रिका ‘संगिनी’ के नवीनतम संस्करण का भी विमोचन किया गया तथा एक जीवंत ओड़िशी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य महानुभावों में, नालको के निदेशक (उत्पादन) श्री बालसुब्रमणयम, निदेशक (मानव संसाधन) श्री बसंत कुमार ठाकुर, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकीकी) श्री संजीव कुमार रॉय, निदेशक (वाणिज्य) श्री प्रदीप कुमार मिश्र, निदेशक (वित्त) श्री श्रीधर पात्र, नालको महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रॉय चान्द, वरिष्ठ अधिकारी तथा श्रमिक संघों एवं संगठनों के प्रतिनिधि प्रमुख हैं।