You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
भुवनेश्वर, 23/03/2016: शनेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय के अधीन नवरत्न केन्द्रीय लोक उद्यम, को ओड़िशा के अनुगुळ जिले में स्थित कंपनी के ग्रहीत विद्युत संयंत्र के निकट उत्कल-डी एवं ई कोयला प्रखण्ड आबंटित किए गए हैं। 200 मिलियन टन से अधिक कोयला भण्डारों वाले इन कोयला प्रखण्डों के लिए आबंटन राजीनामा कल नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति और नालको के प्रतिनिधियों के बीच हस्ताक्षरित हुआ।
से होली का उपहार के रूप में वर्णन करते हुए, डॉ॰ तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको, ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया और नालको के सभी कर्मचारियों के साथ साथ पणधारकों को बधाई दी। “कम्पनी का सुचारु प्रचालन और विस्तार योजनाएँ इन प्रखण्डों के आबंटन पर निर्भर थीं। “इसके साथ, नालको के ग्रहीत संसाधन समृद्ध हुए हैं, जिससे यह कम्पनी आगामी तीन दशकों और अधिक के लिए आगे बढ़ती दिखेगी” डॉ चान्द ने कहा।
भारत सरकार की ओर से नामिती प्राधिकारी श्री विवेक भारद्वाज, और नालको की ओर से श्री डी॰ मन्जीत, महाप्रबन्धक (कोयला खान प्रभाग) ने राजीनामे पर हस्ताक्षर किए। श्री एन.आर॰ महान्ति, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी) ने आज भुवनेश्वर में इसके दस्तावेज डॉ॰ चान्द को सौंपे।