Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

कोविड सैनकों के लिए आगे आए नेक दिल

calender01/05/2020
IMG_2463
IMG_2476

ऐसे समय में, जब देश व्यापी बंदी में लोग अपने घरों में रह रहे हैं, सभी मुश्किलों के बावजूद आगे आकर पुलिस कोविड 19 को हराने के लिए हरपल बंदी के आदेशों का पालन कराते हुए
कानून और सुव्यवस्था सुनिश्चित करवा रहे हैं।

कोविड प्रतिरोधक सैनिकों के प्रति सम्मान व सहयोग प्रकट करते हुए, नालको संस्थान व नालको महिला समिति ने नेक दिली दिखाते हुए; पुलिस कर्मियों को भोजन सामग्री प्रदान की, जो भुबनेश्वर के विभिन्न नाकों पर खड़े रहकर अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। श्रीमती सस्मिता पात्र, अध्यक्षा, नालको महिला समिति की अगुवाई में समिति की सचिव प्रतिभा मिश्र एवं नालको महिला समिति की अन्य सदस्यों के साथ नालको संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मलित सहयोग से पूर्ण स्वच्छता से तैयार करवाये गए भोजन सामग्री का वितरण एजी व कल्पना चौक के विभिन्न पुलिस नाकों समेत 120 बटालियन चौक पर भी किया गया। यह भी उल्लेखनीय है कि, प्रथम चरण में इस भोजन सामग्री का वितरण अगले सात दिनों तक बसदस्तूर जारी रहेगा।