Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

डॉ॰ अम्बेडकर की 124वीं जयन्ती मनाई गई

calender15/04/2015

dr_Ambedkar_Jayanti_celebrated_at_Nalco

भुवनेश्वर: 15/04/2015:  नालको निगम अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ, भुवनेश्वर ने 14 अप्रेल को नालकोनगर, भुवनेश्वर में डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर की 124वीं जयन्ती मनाई। इस अवसर के उपलक्ष्य में, महानदी निवास सभागार, नालकोनगर में एक समारोह आयोजित किया गया। जबकि श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने मुख्य अतिथि के रूप समारोह की शोभा बढ़ाई, श्री अलेख चन्द्र मल्लिक, पूर्व निदेशक(वाणिज्य), ग्रिडको मुख्य वक्ता के रूप में पधारे। श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन) इस समारोह में सम्मानित अतिथि थे।

आरम्भ में, नालको नगर, भुवनेश्वर के बच्चों के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। श्री य़तीन्द्र नाइक, संघ के महासचिव ने स्वागत भाषण दिया और अतिथियों का परिचय प्रदान किया। मुख्य अतिथि श्री अंशुमान दास ने बाबा साहेब द्वारा भारत के संविधान के निर्माण के लिए तथा समाज में सभी लोगों के लिए समान पदवी हेतु किए महान कार्यों पर प्रकाश डाला। इस संध्या के मुख्य वक्ता श्री ए॰सी॰ मल्लिक ने डॉ॰ अम्बेडकर द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए किए गए कुछ अनदेखे और अप्रकाशित तथ्यों को उजागर किया। सम्मानित अतिथि श्री एस॰सी॰ पाढ़ी ने बाबा साहेब द्वारा तत्कालीन समाज के दलित और अछूत वर्ग के लिए किए गए महत् कार्यों पर बल दिया। अन्त में, संघ के अध्यक्ष श्री एस॰के॰ सेठी ने डॉ॰ अम्बेडकर के जीवन और भारत के दलितों के लिए किए गए विशेष कार्यों पर प्रकाश डाला। श्री भवानी शंकर दास, संघ के सदस्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संघ की कार्यकारिणी समिति की सदस्या श्रीमती नीलिमा कोंगारी द्वारा समारोह का संचालन किया गया।