Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

डॉ. तपन कुमार चांद, अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक, नालको ने राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद का उद्घाटन किया

calender07/12/2018
National-School-Games-1
National-School-Games-2

भुवनेश्वर, 07/12/2018: 64वें राष्ट्रीय विद्यालय खेलों का उद्घाटन करते हुए, डॉ. तपन कुमार चांद, अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक, नालको ने बताया कि ओलंपिक्स की तरह वैश्विक क्रीड़ा प्लेटफॉर्म में भावी गौरव के लिए नवोदित खेल सितारों को सहायता तथा बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद एक सही प्लेटफॉर्म है।

वर्तमान, मैं लोगों के मन में एक परिप्रेक्षी बदलाव और समाज में एक आनुक्रमिक परिवर्तन देखता हूँ, क्योंकि, क्रीड़ा को एक अच्छे पुरस्कार प्रदान करने वाली आजीविका के रूप में माना जा रहा है। और यह बदलाव की शुरूआत है। हमारे देश में 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग निवास करते हैं और ओलंपिक्स में कुछ कर दिखाने के लिए यही सही वक्त है। ऐसा कभी भी अतीत में हुआ नहीं था परन्तु, यह स्थिति बदल रही है, क्योंकि हम एशियन तथा राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन दिखाना शुरू कर रहे हैं’’ डॉ. चांद ने आगे कहा।

विद्यालय क्रीड़ा महासंघ के तत्वावधान में केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के द्वारा आयोजित, 64वें राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद से आयुवर्ग 17 से कम बालक और बालिकाएँ लॉन टेनिस में तगड़ी स्पर्धा करके सम्मानजनक शीर्ष स्थान लाने के लिए एकजुट हुए। क्रीड़ा को बढ़ावा देने के लिए डॉ. चांद ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की प्रशंसा की।