Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की बैठक

calender23/12/2013

भुवनेश्वार, 23/12/2013: आज यहाँ नालको के संयोजन में भारत सरकार के राजभाषा विभाग के अन्तर्गत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), भुवनेश्वनर की पहली बैठक का आयोजन किया गया। नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अंशुमान दास ने बैठक की अध्यक्षता की। श्री श्यामा चरण पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन) तथा समिति के उपाध्यक्ष, श्री अशोक कुमार साहु, कार्यपालक निदेशक (मा.सं. एवं प्रशा.) और श्री हरीश चन्द्र प्रधान, महाप्रबंधक (प्रशा. व नि.सं.) ने अपनी उपस्थिति से बैठक की शोभा बढ़ायी।

इस बैठक में भारत संचार निगम, विमान पत्तन प्राधिकरण, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, राईट्स, राष्ट्रीय इस्पात निगम लि., बीमा कम्पनियों, तेल कम्पनियों आदि विविध सार्वजनिक उपक्रमों से लगभग 32 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

समिति के सदस्य सचिव श्री सुदर्शन तराई ने स्वागत भाषण प्रदान किया एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के लक्ष्य व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बैठक की कार्यवाही में नगर में राजभाषा के रूप में हिन्दी को लोकप्रिय बनाने के लिए संयुक्त कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया एवं दैनंदिन कार्यालयीन गतिविधियों में हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।