Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक मयूरभञ्ज उत्सव की प्रशंसा की

calender10/01/2016

भुवनेश्वर, 10/01/2016: 3-दिवसीय मन्त्रमुग्धकारी मयूरभञ्ज उत्सव, जिसका राज्य की राजधानी में रविवार को समापन संपन्न हुआ, में गीत, नृत्य, संगीत और विस्मयकारी दृश्य-श्रव्य कार्यक्रमों के माध्यम से जिले की सर्वोत्कृष्ट चेतना का प्रदर्शन हुआ – नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री तपन कुमार चान्द ने यह अनुभव किया, जिन्होंने दूसरे दिन शाम को मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। नवरत्‍न नालको इस समारोह के प्रायोजकों में से एक था।

“प्रचुल खनिज आधार, वन एवं हरियाली के परिपूर्ण तथा सिमिलपाल जीव-मण्डल का गृह होने के कारण मयूरभञ्ज ओड़िशा प्रान्त में एक अनुपम स्थान हासिल किए हुए है। अपनी सांस्कृतिक धरोहर से भी यह समान रूप से समृद्ध है। चाहे यह प्रसिद्ध छऊ नृत्य हो, जिसमें सौन्दर्य के साथ साहस का समन्वय होता है, या झूमर की सुमधुर नाद हो, सबकुछ अत्यन्त मनोहर है”, मन्त्रमुग्ध होकर श्री तपन कुमार चान्द ने अपने भाव व्यक्त किए। “किन्तु अधिक महत्वपूर्ण रूप से, मयूरभञ्ज उत्सव से कई तथ्य लोगों की जानकारी में आए हैं,” श्री चान्द ने कहा।

बहुत कम व्यक्ति अब याद कर पाते कि मयूरभञ्ज के भञ्ज राजाओं ने कटक में प्रान्त के सबसे पहले मेडिकल कालेज की स्थापना की थी तथा रेवेन्शॉ कॉलेज सहित अनेक उच्च शिक्षा संस्थानों का वित्तपोषण किया था। महाराजा श्रीराम चन्द्र भञ्ज देव के द्वारा मयूरभञ्ज राज्य रेलवे चालू की गई थी और रूप्सा से बारीपदा तक 52 कि.मी. लम्बी रेलवे लाईन को विगत 1905 में यातायात के लिए खोल दिया गया था। अब भूला-बिसरी हो गई हवाई पट्टी जिले के अमरदा में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान निर्मित की गई थी। ऐसे और कई उदाहरण हैं और श्री सुदाम मराण्डि, खेलकूद एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री, जो इस उत्सव समिति के अध्यक्ष भी हैं, का समर्थन व सहयोग करने में नालको को बहुत प्रसन्नता हुई है।