Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको अनुगुळ में आधुनिक नेत्र अस्पताल की स्थापना करेगी

calender22/12/2015

भुवनेश्वर, 22/12/2015: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), नवरत्‍न कें.सा.क्षे.उ., अनुगुळ में ₹15 करोड़ के आरम्भिक निवेश से प्रसिद्ध एल.वी. प्रसाद नेत्र संस्थान (एल.वी.पी.ई.आई.) के सहयोग से एक आधुनिक नेत्र अस्पताल की स्थापना कर रही है। एल.वी.पी.ई.आई. अन्धापन रोकने के लिए एक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) का सहयोगी केन्द्र और विज़न-2020 के लिए एक भूमण्डलीय संसाधन केन्द्र है। यह नया अस्पताल प्राथमिक रूप से निकटवर्ती गाँवों के आर्थिक गैर-लाभग्राही वर्गों की जरूरतों को पूरा करेगा। अस्पताल के लिए भूमि कम्पनी के द्वारा चिह्नित की जा चुकी है।

इसप्रकार, नालको अनुगुळ में प्रतिदिन तीन मोबाईल स्वास्थ्य एकक और एक बाह्य चिकित्सा विभाग संचालित कर रह है, जो ग्रामीण व्यक्तियों को मुफ्त दवाइयाँ देते हैं। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि नालको अपने निगम सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने शुद्ध लाभ के 2% के अधिदेशात्मक व्यय के अलावा अतिरिक्त 300 करोड़ की राशि खर्च कर रही है।

चूँकि नालको के प्रद्रावक और ग्रहीत विद्युत संयंत्र अनुगुळ में अवस्थित हैं, इस एल्यूमिनियम वृहद् उद्योग ने इन निकटवर्ती क्षेत्रों में पहलकमी की शृंखलाएँ चलाई हैं। नालको ₹10 करोड़ से अधिक का खर्च करके सरकार के ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता (आर.डब्ल्यू.एस. एवं एस.) विभाग के माध्यम से 13 गाँवों में निवर्तमान जल आपूर्ति प्रणाली नवीकरण करेगी।

स्वच्छ भारत अभियान के अधीन, नालको ने जिले के 72 स्कूलों में 144 शौचालयों का निर्माण किया है। साथ ही, इस कम्पनी ने आई.ए.पी.एल. चौराहे से बेन्तपुर और कन्याबेड़ा से कुर्दोल तक हाल ही में सड़क सम्पर्क स्थापित किया है।

पानी के संबंध में, नालको गिरांग में दो और कुलाद में एक तथा काण्डसर में एक – कुल 4 जल केन्द्रों का निर्माण कर रही है। साथ ही, इस कम्पनी ने आर.डब्ल्यू.एस. एवं एस. विभाग के माध्यम से पाईप से पानी की आपूर्ति का संवर्धन हाथ में लिया है।