You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed
06/07/2015

भुवनेश्वर: 06/07/2015: आज कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री एन.आर॰ महान्ति द्वारा भुवनेश्वर के उपांत इलाके गोठपाटणा में नालको अनुसन्धान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। वन महोत्सव चालू रहने के उपलक्ष्य में, श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन), श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, निदेशक (उत्पादन) और श्री पी.के॰ महान्ति, आई॰ए॰एस॰, मुख्य सतर्कता अधिकारी के साथ श्री महान्ति ने इस भवन के परिसर में वृक्षारोपण किया।