Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको को ओड़िशा इंक का श्रेष्ठ ब्राण्ड पुरस्कार मिला

calender03/12/2015

भुवनेश्वर, 03.12.2015: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) को राज्य के अग्रणी वेब-पोर्टल ‘ओड़िशा डायरी’ के द्वारा संस्थापित ओड़िशा इंक श्रेष्ठ ब्राण्ड का पुरस्कार मिला है।

कम्पनी की ओर से, श्री अमीय पटनायक, महाप्रबन्धक (मा॰ व प्र॰) ने कल यहाँ आयोजित ‘लिविंग लेजेण्ड पुरस्कार समारोह’ में श्री देवी प्रसाद मिश्र, उद्योग एवं जन शिक्षा मंत्री, ओड़िशा सरकार, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ॰ प्रतिभा राय और अन्य महानुभावों की उपस्थिति में श्री सुदाम मराण्डि, खेलकूद और युवा मामले मन्त्री, ओड़िशा सरकार, के कर-कमलों से यह पुरस्कार ग्रहण किया।