press release

नालको को शुद्ध लाभ 106% बढ़कर ₹1322 करोड़ हुआ

calender01/06/2015

भुवनेश्वर, 01/06/2015: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत एक नवरत्न. कम्पनी, ने 2014-15 वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं। नई दिल्ली में 30 मई को हुई कम्पनी के निदेशक-मण्डल की बैठक में रिकार्ड में लिए गए वर्ष के अंकेक्षित वित्तीय परिणामों के अनुसार, नालको ने वर्ष के दौरान ₹1322 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो पिछले वर्ष में उपलब्ध ₹642 करोड़ की राशि की तुलना में 106% अधिक है। कम्पनी का निर्यात कारोबार वित्त वर्ष के लिए ₹3307 करोड़ का हुआ है। निदेशक-मंडल ने प्रति ₹5 के इक्विटी शेयर के 10% (₹0.50) की दर से अन्तिम लाभांश की भी सिफारिश की है, जो ₹182.86 करोड़ की राशि का होता है। इसके पूर्व नालको ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए ₹1288.62 करोड़ की प्रदत्त इक्विटी शेयर पूँजी पर 25% अर्थात् ₹5 प्रत्येक के शेयर पर ₹1.25 की दर से ₹322.16 करोड़ की राशि का अन्तरिम लाभांश घोषित किया था।

वर्ष के दौरान, कम्पनी ने ₹7771 करोड़ का अबतक का सर्वोच्च सकल कारोबार उपलब्ध किया, जबकि पिछले वर्ष ₹7024 करोड़ का कारोबार तथा वित्त वर्ष 12-13 में ₹7247 करोड़ का पिछले श्रेष्ठ कारोबार हुआ था।

उत्पादन के बारे में, कम्पनी के एल्यूमिनियम प्रद्रावक से 3.27 लाख मे॰ट॰ ढली धातु उत्पादन हुआ, जबकि पिछले वर्ष 3.16 लाख मे॰ट॰ का उत्पादन हुआ था तथा 18.51 लाख मे॰ट॰ एल्यूमिना हाईड्रेट उत्पादन हुआ जबकि पिछले वर्ष 19.25 लाख मे॰ट॰ का उत्पादन हुआ था। कम्पनी के ग्रहीत विद्युत संयंत्र से 5,131 मिलियन एकक का शुद्ध विद्युत सृजन हुआ, जबकि पिछले वित्तवर्ष में 4,989 मिलियन एकक उपलब्ध हुआ था। साथ ही, नालको ने गण्डीकोटा, आन्ध्र प्रदेश में 50.4 मेगावाट का और जैसलमेर, राजस्थान में 47.6 मेगावाट का पवन विद्युत संयंत्र प्रचालन द्वारा 175 मि॰यू॰ पवन ऊर्जा का सृजन किया। वर्ष के दौरान कम्पनी ने निगम कार्यालय में और नालको टाउनशिप भुवनेश्वर में 260 किलोवाट पावर पिक क्षमता के छत-पर सौर विद्युत प्रणाली चालू की। वर्ष के दौरान 167 किलो एकक सौर ऊर्जा का सृजन हुआ।

क्षमता विस्तार के बारे में, पोट्टांगी खान भण्डार पर आधारित, ₹5540 करोड़ के प्रस्तावित निवेश से दामनजोड़ी, कोरापुट में 1 मिलियन टन क्षमता के एल्यूमिना परिशोधक की स्थापना के लिए निवेश निर्णय लिया गया। सहायक और अनुप्रवाह उद्योगों को सहारा देने की दृष्टि से, नालको ने ‘अनुगुळ एल्यूमिनियम पार्क’ को 50,000 मे॰ट॰ एल्यूमिनियम धातु की आपूर्ति करने की वचनबद्धता की है, जो नालको और इण्डस्ट्रिय डेवलपमेंट कोर्पोरेशन ऑफ ओड़िशा के संयुक्त उद्यम के रूप में गठित हुआ है। कम्पनी ₹660 करोड़ के अनुमानित निवेश से किसी अनुकूल स्थान पर एक 100 मेगावाट पवन विद्युत संयंत्र स्थापित करने के अग्रिम चरण में है।