Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको खान पुरस्कृत

calender31/03/2014

भुवनेश्वर, 31/03/2014:  नवरत्नव सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) की पंचपटमाली बॉक्साइट खान, जो ओड़िशा के कोरापुट जिले में अवस्थित है, को कल यहाँ भुवनेश्वर में आयोजित 16वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह (एमईएमसी) – 2013-14 के समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया। पंचपटमाली बॉक्साइट खान को सम्पूर्ण यांत्रिक खान के संवर्ग में (केन्दूझर और सुन्दरगढ़ के अलावा) मृत्तिक प्रबन्धन में प्रथम पुरस्कार, वनीकरण में प्रथम पुरस्कार, उद्धार एवं पुनर्वास में द्वितीय पुरस्कार और समग्र-कार्य-निष्पादन में द्वितीय पुरस्कार मिला।

यह उल्लेखनीय है कि भारतीय खान ब्यूरो (भुवनेश्वर क्षेत्र) के तत्वावधान में एम.ई.एम.सी. सप्ताह प्रतिवर्ष मनाया जाता है, जिसमें विभिन्न प्रतिभागी खानों के दलों का निरीक्षण और मूल्यांकन किया जाता है।