press release

नालको द्वारा अंतिम लाभांश भुगतान

calender13/11/2014

भुवनेश्वर, 13/11/2014:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक नवरत्नए सार्वजनिक उद्यम, ने वित्त वर्ष 2013-14 के लिये ₹386.59 करोड़ की राशि का कुल लाभांश (अर्थात् प्रदत्त पूँजी का 30%) घोषित किया है। इसमें ₹313.23 करोड़ का भारत सरकार का अंश शामिल है। उल्लेखनीय है कि आरम्भ से अब तक, नालको लाभांश के रूप में कुल ₹4905.77 करोड़ का भुगतान कर चुकी है, जिसमें भारत सरकार के अंश के ₹4233.96 करोड़ शामिल हैं।

कम्पनी भारत सरकार को भुगतानयोग्य ₹313.23 करोड़ में से ₹229.80 करोड़ के अंतरिम लाभांश का मार्च 2014 के दौरान भुगतान कर चुकी है। आज नई दिल्ली में अन्तिम लाभांश की ₹83.43 करोड़ की राशि का चैक डॉ॰ अनूप कुमार पुजारी, आई.एस.एस., सचिव, श्री आर. श्रीधरन्, आई.ए.एस., अपर सचिव एवं मंत्रालय के अधिकारियों तथा कंपनी के निदेशकों की उपस्थिति में नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री अंशुमान दास द्वारा श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, माननीय केन्द्रीय खान और इस्पात मंत्री, भारत सरकार को प्रदान किया गया।

इसी बीच, कम्पनी ने सितम्बर-2014 को समाप्त दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित किए हैं। नई दिल्ली में कल हुई कम्पनी के निदेशक-मण्डल की बैठक में रिकार्ड में लिए गए वर्ष 2014-15 वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के पुनरीक्षित परिणामों के अनुसार, नालको ने ₹342 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की सम्बन्धित तिमाही के दौरान उपलब्ध ₹179 करोड़ की राशि से 91% अधिक है।