Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

calender15/08/2021
Independence-Day-at-NALCO2-big
Independence-Day-at-NALCO1-big

भुवनेश्वर, 15.08.2021: नवरत्न केंद्रीय लोक उद्यम नालको ने राष्ट्र के साथ मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव – 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया। श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह- प्रबंध निदेशक ने नालको, निगम कार्यालय, भुवनेश्वर में ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को संबोधित किया। समूचे देश के नालको के सभी कार्यालयों एवं उत्पादन एककों में भी इसी तरह कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजन किये गए।