You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर: 02/04/2015: नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) ने वित्तवर्ष 2015-16 के लिए वित्तीय और गैर-वित्तीय लक्ष्यों के बारे में खान मंत्रालय, भारत सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ज्ञापन श्री आर॰ श्रीधरन्, आई॰ए॰एस॰, अपर सचिव, और मंत्रालय तथा नालको के अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में सचिव, खान मंत्रालय डॉ॰ अनूप कुमार पुजारी, आई॰ए॰एस॰, और नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री अंशुमान दास के मध्य 31 मार्च 2015 को नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ। समझौता ज्ञापन के अनुसार ₹8,488 करोड़ के शुद्ध प्रचालन बिक्री कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भौतिक कार्य-निष्पादन के सम्बन्ध में, नालको ने 68.25 लाख टन बॉक्साइट, 21.80 लाख टन एल्यूमिना, 3.80 लाख टन एल्यूमिनियम और 6009 मिलियन एकक विद्युत सृजन का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य रखा है।
नई पहल के बारे में, प्रमुख मील के पत्थर होंगे – लगभग 15 मेगावाट की सौर विद्युत परियोजना की स्थापना और सस्ती विद्युत पर आधारित विदेश में प्रद्रावक संयंत्र का अन्वेषण। और आगे, नालको ने अपने परिशोधक और प्रद्रावक संयंत्र में विद्युत ऊर्जा खपत में कमी लाने पर बल दिया है और तदनुसार लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कम्पनी ने सूचना प्रौद्योगिकी आनुषंगिक सुविधाओं के लिए आई.एस.ओ. 27001 प्रमाणपत्रण अपनाने का लक्ष्य रखा है। अपनी निगम सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधि के भाग रूप में, नालको ने “स्वच्छ विद्यालय अभियान” के अन्तर्गत अनुगुळ और दामनजोड़ी क्षेत्र के परिधीय गाँवों के स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कराने के लिए वचनबद्धता की है।