Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको ने कोविड 19 टीके के स्थानांतरण के लिए वातानुकुलित ट्रक दान किया

calender12/03/2021
Vaccine Truck by NALCO
Vaccine Truck by NALCO1

भुवनेश्वर, 12/3/2021: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने कोल्ड चेन उपकरण परिवहन एवं कोविड 19 टीकाकरण अभियान को मजबूत करते हुए राज्य टीकाकरण प्रकोष्ट, ओडिशा सरकार को आवश्यकता के अनुसार निर्मित वातानुकुलित ट्रक का दान किया। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, भुवनेश्वर के परिसर में आज आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य टीकाकरण प्रकोष्ठ के प्राधिकारियों को यह ट्रक प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि, इस विशिष्ट वातानुकुलित ट्रक में 2 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक के तापमान को बरकरार रखा जा सकता है और राज्य के विभिन्न स्थानों तक यह 25,70,000 कोविड टीका (खुराक में) के परिवहन की क्षमता से युक्त है।

श्री प्रदीप्ति कुमार महापात्र, अपर मुख्य सचिव, ओडिशा सरकार और श्री श्रीधर पात्र, अ.स.प्र.नि., नालको ने औपचारिक रूप से झंडा दिखाकर इस टीके के ट्रक को रवाना किया। इस आवश्यक वाहन को प्रदान करने के नालको के समय पूर्ण पहल की काफी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर, श्रीमती शालिनी पंडित, मिशन निदेशक, रा.स्वा.मि., ओडिशा के साथ नालको के निदेशक बतौर श्री राधाश्याम महापात्र, निदेशक (मा.सं.), श्री बिजय कुमार दास, निदेशक (उत्पादन व वाणिज्य), श्री एम.पी.मिश्र, निदेशक (प. व त. एवं वित्त) के साथ नालको एवं राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।