Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको ने वित्तवर्ष 2012-13 के लिए “उत्कृष्ट” दर उपलब्ध की

calender27/12/2013

भुवनेश्वर: खान मंत्रालय, भारत सरकार के साथ हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के सन्दर्भ में नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) को 2012-13 में अच्छे कार्य-निष्पादन के लिए सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा 1.5 अंक का “उत्कृष्ट” समझौता ज्ञापन स्कोर प्रदान किया गया है। नालको को इसके पहले वित्त वर्ष 2006-07 में “उत्कृष्ट” समझौता-ज्ञापन स्कोर मिला था। साथ ही, वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान, नालको को केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लिए निगम अभिशासन के मार्गनिर्देशों के अनुपालन के लिए भी 97.5 अंकों के साथ “उत्कृष्ट” दर प्रदान की गई है।

वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान नालको ने रु॰.7073 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध रु॰.7247 करोड़ की अब तक की सर्वोच्च शुद्ध बिक्री उपलब्ध की। यह समझौता ज्ञापन लक्ष्य पर 2.46% की वृद्धि दर्शाता है। कम्पनी ने वित्त वर्ष 2012-13 में 4,03,102 टन की धातु बिक्री तथा 9,84,722 टन की एल्यूमिना बिक्री के साथ रु॰ 593 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। नालको ने 2012-13 में अब तक का सर्वोच्च 54.19 लाख टन का बॉक्साइट और अबतक का सर्वोच्च 18.02 लाख टन का एल्युमिना उत्पादन उपलब्ध किया। इस अवधि के दौरान, कम्पनी ने अपने ग्रहीत विद्युत संयंत्र से 6076 युनिट विद्युत भी सृजित की।

इसके अतिरिक्त, निगम सामाजिक उत्तरदायित्व, संधारणीय विकास और अनुसन्धान एवं विकास की दिशा में नालको की उल्लेखनीय उपलब्धियों और गतिविधियों ने भी कम्पनी को उत्कृष्ट दर दिलाने में योगदान किया।

यह उल्लेखनीय है कि समझौता ज्ञापन के अंश रूप में पुनर्नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के दोहन के लिए नालको ने रु॰ 274 करोड़ के निवेश से आन्ध्र प्रदेश के गण्डीकोटा में 50.4 मेगावाट क्षमता का पवन विद्युत संयंत्र चालू करके पवन ऊर्जा सृजन के नए कारोबार में प्रवेश किया, जो दिसम्बर-2012 में समकामिक हुआ और विद्युत की बिक्री आरम्भ हो चुकी है।