Press Release

नालको ने सुदृढ़ कार्य-निष्पादन दर्ज किया

calender12/11/2018
image-not-available
  • प्रथम वर्षार्ध का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा
  • प्रथम वर्षार्ध का प्रचालन लाभ चार गुना ऊँचा हुआ

भुवनेश्वर, 12/11/2018: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, ने वित्तवर्ष 2017-18 के प्रथम वर्षार्ध में Rs.5952 करोड़ का कारोबार दर्ज करके एक बार फिर अपना सुदृढ़ कार्य-निष्पादन दोहराया है। कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्तवर्ष (2017-18) के प्रथमार्ध में हुए Rs.364 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2018-19 के प्रथमार्ध में Rs.1197 करोड़ तक पहुँच गया है, जो कि 229% की वृद्धि दर्शाता है।

जबकि नालको का शुद्ध लाभ चालू वित्तवर्ष के प्रथमार्ध में लगभग तीन गुना बढ़ा है, कंपनी का प्रचालन लाभ वित्तवर्ष 2017-18 में दर्ज हुए Rs.334 करोड़ की तुलना में 2018-19 के प्रथमार्ध में Rs.1624 करोड़ तक बढ़कर चार गुना से अधिक हो गया है। इस अवधि के दौरान कंपनी की ब्याज, कर, मूल्यह्रास एवं ऋणशोधन पूर्व आय का सीमान्त भी 17% से 34% तक बढ़कर दुगुना हो गया है।

आज भुवनेश्वर में हुई कंपनी के निदेशक-मंडल की बैठक में रिकार्ड में लिए गए वित्तवर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही एवं प्रथमार्ध के वित्तीय परिणामों के अनुसार, नालको ने पिछले वित्त वर्ष की तत्संबंधी तिमाही में उपलब्ध Rs.235 करोड़ के विरुद्ध Rs.510 करोड़ का शुद्ध लाभ उपलब्ध किया है, जिससे दो गुना वृद्धि दर्ज हुई है। वित्त वर्ष 18-19 की दूसरी तिमाही का प्रचालन लाभ Rs.735 करोड़ का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 17-18 की दूसरी तिमाही में Rs.223 करोड़ का प्रचालन लाभ हुआ था, इस प्रकार 229% की वृद्धि दर्ज हुई है।

यू.एस. व्यवसाय मंजूरियों के कारण एल्यूमिना और एल्यूमिनियम बाजार में भारी अस्थिरता के बावजूद, कंपनी द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व प्रचलित किए गए नए व्यवसाय मॉडल के कारण, नालको अपना कार्य-निष्पादन सुधारने में उल्लेखनीय रूप से समर्थ हुई है, जिससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में अपना लाभ दुगुना करने में मदद मिली और नालको ने 2017-18 की पहली तिमाही में उपलब्ध Rs.129 करोड़ की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही Rs.687 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इस वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में नालको ने अपना कार्य- निष्पादन ऊँचा उठाना जारी रखा है। नये व्यवसाय मॉडल के अधीन, विशिष्ट खपत कम करने, लागत कम करने, उत्पादन संवर्धन, हाजिर बाजार में रणनीतिक विपणन आदि पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध- निदेशक डॉ॰ तपन कुमार चान्द के नेतृत्व में नालको का समर्पित और दृढ़ संकल्पी दल वित्तवर्ष 2018-19 में रिकार्ड कारोबार और लाभ दर्ज करने के लिए आश्वस्त है।