press release

नालको ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया

calender12/12/2013

भुवनेश्वर, 12/12/2013: नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) ने गत रविवार को खुर्दा जिले के कुआपदा में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच और औषधि वितरण शिविर आयोजित किया। यह शिविर कुआपदा उच्च प्राथमिक स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया जिसमें आसपास के गाँवों से 478 रोगियों ने लाभ उठाया।

नालको के मेडिकल एवं पैरा-मेडिकल दल का नेतृत्व डॉ॰ एल॰शतपथी, डॉ॰ जे॰ पण्डा और डॉ॰ ए॰के॰ छोटराय ने संभाला।