Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको में उत्कल दिवस मनाया गया

calender02/04/2015

भुवनेश्वर: 02/04/2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) ने नालकोनगर, भुवनेश्वर, में कल हर्षोल्लास और क्षेत्रीय जोश के साथ उत्कल दिवस मनाया। समारोह के उपलक्ष्य में, कम्पनी ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें विशेष उत्साह प्रतिबिम्बित हो रहा था।

इस अवसर पर नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री अंशुमान दास ने, प्रसिद्ध ओड़िआ लेखक डॉ॰ वैष्णव चरण सामल को उनके ओड़िआ साहित्य के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया। साथ ही एक परम्परा के रूप में, यह कम्पनी हर वर्ष उत्कल दिवस के अवसर पर ओड़िशा के उदीयमान खिलाड़ियों को अभिनन्दित करती आई है। इस वर्ष इस कम्पनी ने हॉकी खिलाड़ी और भारतीय महिला’ हॉकी दल की सदस्या सुश्री लिलिमा मिंज और एथलेट सुश्री पूर्णिमा हेम्ब्रम को यादगार और प्रत्येक को ₹20,000/ के नकद पुरस्कार से अभिनन्दन किया। जबकि श्री एस॰सी॰ पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन) आरम्भ में अतिथियों का स्वागत किया, श्री अशोक कुमार साहु, कार्यपालक निदेशक (मा॰ व प्र॰) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह समाप्त हुआ। इस अवसर पर श्री एन॰आर॰ महान्ति, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), श्री के॰सी॰ सामल, निदेशक (वित्त), सुश्री सोमा, मण्डल, निदेशक (वाणिज्य), श्री व्ही॰ बालसुब्रमण्यम्, निदेशक (उत्पादन) और श्री पी॰के॰ महान्ति, आई॰ए॰एस॰, मुख्य सतर्कता अधिकारी उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे। अन्त में, भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।