Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

नालको में हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया

calender15/09/2015

भुवनेश्वर: 15.09.2015:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, (नालको) के निगम कार्यालय एवं परिस्थलों में शासकीय कार्यों में राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने एवं कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु दिनांक 01.09.2015 से 14.09.2015 तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दी भाषी एवं हिन्दीतर भाषी कर्मचारियों के बीच अलग-अलग वर्ग में हिन्दी निबन्ध, भाषण, टिप्पण आदि प्रतियोगिता तथा हिन्दी प्रश्नमञ्च का आयोजन किया गया।

कल यहाँ ‘हिन्दी दिवस’ एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री तपन कुमार चान्द ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई एवं कहा कि नालको के द्वारा शीघ्र ही एक हिन्दी कवि-सम्मेलन के आयोजन का प्रस्ताव दिया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा स्व.शंकर दयाल सिंह स्मृति पुरस्कार योजना के अन्तगर्त इस वर्ष हिन्दी में विशेष कार्य करने के लिए हिन्दीभाषी वर्ग में ग्रहीत विद्युत संयंत्र के वरिष्ठ प्रबन्धक सामग्री श्री शैलेश कुमार वर्मा तथा हिन्दीतर भाषी वर्ग में निगम कार्यालय की श्रीमती वी.अनुराधा को ₹5000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर ही श्री निहार रञ्जन महान्ति, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), श्री श्यामाचरण पाढ़ी, निदेशक (मानव संसाधन), श्री कृष्ण चन्द्र सामल, निदेशक(वित्त) सुश्री सोमा मण्डल, निदेशक (वाणिज्य) एवं श्री अशोक कुमार साहु, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन व प्रशासन) ने सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित होकर कर्मचारियों को हिन्दी में अपने कार्य बढ़ाने के लिए विभिन्न उपायों की सलाह दी।

नालको के निगम कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री सुदर्शन तराई ने हिन्दी पखवाड़ा का संचालन किया एवं अन्त में श्री हरिराम पंसारी, प्रबंधक (राजभाषा) ने धन्यवाद अर्पण किया।