Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

भुवनेश्वर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की बैठक

calender27/10/2018
Official-Language-Implementation-Committee

भुवनेश्वर, 27/10/18: नालको की अध्यक्षता में संचालित भुवनेश्वर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की 9वीं छमाही बैठक नालको के निगम कार्यालय में आयोजित हुई। नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द ने बैठक की अध्यक्षता की।

नालको के निदेशक (मानव संसाधन) श्री बसंत कुमार ठाकुर, भारत संचार निगम लि. के महाप्रबंधक श्री पी. के. महापात्र, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक श्री सुरेश चंद्र होता, भारत पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक श्री अरिन्दम् भौमिक, भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्र-प्रबंधक श्री वी.बी. गाजुला एवं उप-महाप्रबंधक श्री संजय कुमार, न्यू इंडिया एस्योरेंस कंपनी के उप-महाप्रबंधक, श्री अजय दास, नालको के महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियांत्रिकी एवं अनुपालन) श्री जावेद रेयाज़ एवं अन्य उपक्रमों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों ने सम्मानित अतिथि के रूप में योग दिया।

उपरोक्त कार्यालयों के साथ-साथ भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन, ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी लि., एम.एम.टी.सी. सहित कुल 41 केन्द्रीय सरकारी उपक्रमों/निगमों के हिंदी अधिकारियों, हिंदी अनुवादकों और कार्यपालकों ने बैठक में योग दिया एवं हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए संयुक्त कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

बैठक के दौरान समिति की ई-पत्रिका ‘अनंत’ के पाँचवें अंक का विमोचन किया गया, जिसमें कर्मचारियों द्वारा हिंदी रचित रोचक लेख, राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यालयों द्वारा आयोजित राजभाषा सम्मेलन, हिंदी कार्यशाला, हिंदी कवि-सम्मेलन, हिन्दी पखवाड़े का आयोजन आदि विशेष कार्यक्रमों के विवरण प्रकाशित किए गए थे। बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के स्तर पर सम्मिलित कार्यक्रमों का आयोजन करने, उप-समितियों के गठन तथा कार्यालयों में हिंदी में कामकाज को बढ़ाने के विभिन्न उपायों पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक डॉ. तपन कुमार चांद ने विभिन्न उपक्रमों द्वारा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यक्रमों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजभाषा विभाग द्वारा जारी हिंदी में विभिन्न कार्यों के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम के अलावा बुद्धिमत्ता और फुर्ती के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने जानकारी दी की नालको के द्वारा विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति करनेवाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योगों के लिए हिंदी में “नालको नमस्य” मानक एक मोबाईल एप्प जारी किया गया है, जिसके माध्यम से छोटे उद्यमियों को मोबाईल फोन से ही अपना पंजीकरण करने से लेकर विभिन्न वस्तुओं की पूरी जानकारी सरलता से मिल जाती है। नालको के निदेशक (मानव संसाधन) श्री बसंत कुमार ठाकुर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों तथा आगामी विश्व कप हॉकी के दौरान हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।

बैठक का संचालन नालको के वरिष्ठ प्रबन्धक (राजभाषा) तथा समिति के सदस्य-सचिव श्री हरिराम पंसारी ने किया।