Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

वित्त वर्ष 2018-19 हेतु नालको ने 115% सर्वोच्च लाभांश प्रदान किया।

calender24/10/2019
NALCO pays Final Dividend

माननीय मंत्री, श्री प्रहल्लाद जोशी लाभांश चेक प्राप्त करते हुए

नई दिल्ली, 24.10.2019: खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड(नालको), एक नवरत्न लोक उद्यम, ने खान मंत्रालय, भारत सरकार को, ₹ 436.54 करोड़ का अंतरिम एवं ₹ 121.26 करोड़ के अंतिम लाभांश स्वरूप, ₹ 557.80 करोड़ की राशि के दो चेक प्रदान किये। नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री डॉ. तपन कुमार चांद द्वारा माननीय श्री प्रह्लाद जोशी, केन्द्रीय खान, कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार को यह चेक श्री अनिल मुकीम भा.प्र.से., सचिव, खान, भारत सरकार, डॉ. के. राजेश्वर राव, भा.प्र.से.,अपर सचिव, खान मंत्रालय, श्री अनिल कुमार नायक, संयुक्त सचिव, खान मंत्रालय, श्री संजीव रॉय, निदेशक (परि. एवं तक.) नालको एवं कंपनी व मंत्रालय के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

यह उल्लेखनीय है कि, नालको ने कुल ₹ 1072.73 करोड़ (लाभांश वितरण कर रहित) के लाभांश की घोषणा की है जो कि, वर्ष 2018-19 की प्रदत्त पूँजी का 115% है। इसमें भारत सरकार की हिस्सेदारी के ₹ 557.80 करोड़ शामिल है। यह गौरतलब है कि, अपनी स्थापना से अबतक नालको ने, भारत सरकार की हिस्सेदारी समेत ₹ 6585.57 करोड़, कुल 8539.61 करोड़ का लाभांश प्रदान किया है।