Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

विशाल रक्त-दान शिविर के आयोजन हेतु नालको और कमीशनरेट पुलिस ने हाथ मिलाया

calender11/01/2019
Press Image

भुवनेश्वर, 11/01/19: नालको, ने कमीशनरेट पुलिस, भुवनेश्वर के सहयोग से कंपनी के 39वें स्थापना सप्ताह समारोह के अंश रूप में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया।

इस रक्तदान शिविर में, नेक पहल के लिए अनेक नागरिकगण आगे आए। आई.पी.एस. अनूप कुमार साहू, डी.सी.पी., भुवनेश्वर की उपस्थिति में इसका उद्घाटन नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध- निदेशक डॉ. तपन कुमार चान्द ने किया।