Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

शास्त्रीय ओड़िशी के विद्यार्थियों के लिए नालको छात्रवृत्तियाँ

calender23/01/2016

भुवनेश्वर, 23/01/2016 : “नालको एक जिम्मेदार निगम नागरिक के रूप में ओड़िशा की समृद्ध संस्कृति के परिरक्षण और प्रोत्साहन के प्रति वचनबद्ध है। भुवनेश्वर में अपने मुख्यालय वाले एकमात्र कें.सा.क्षे.उ. के रूप में, हम इसकी समृद्ध विरासत के साथ सहभागी बने रहने के लिए निरन्तर और लगातार प्रयास करते रहे हैं। इसी क्रम में इस कला को सीखनेवाले गरीबी की सीमारेखा से नीचे के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियाँ संस्थापित करके ओड़िशी को प्रोत्साहित करेगी। इसके अतिरिक्त, हम ओड़िशी नृत्य पर साहित्य के लिए पुरस्कार देंगे, जिससे ओड़िशी को लोकप्रिय बनाने, संरक्षण करने और प्रचार-प्रसार में मदद मिलेगी” – नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री तपन कुमार चान्द ने कल यहाँ रवीन्द्र मण्डप में अग्रणी नृत्य एवं कला संस्थान रुद्राक्ष फाउण्डेशन द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को सम्बोधित करने हुए कहा। यह उल्लेखनीय है कि हाल ही में इस एल्यूमिनियम घराने ने कम्पनी के स्थापना दिवस पर ओड़िशी व्याख्याता पद्मश्री ईलिआना सितारिस्ती और प्रसिद्ध ओड़िशी नर्तक शाश्वत जोशी को नालको खारवेल पुरस्कार प्रदान किए थे।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण योग एवं ओड़िशी नृत्य का मेल था। इस अवसर पर श्रीमती प्रीति रॉय, अध्यक्ष, नालको महिला समिति, प्रसिद्ध ओड़िशी गुरु, श्री विचित्रानन्द स्वाईं और श्री बी.बी॰ मुखर्जी, सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग, ओड़िशा सरकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।