Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

श्री सदाशिव सामन्तराय, ने नालको के निदेशक (वाणिज्यिक) का कार्यभार ग्रहण किया।

calender23/03/2022

23.03.22: श्री सदाशिव सामन्तराय, ने नालको, खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन, नवरत्न लोक उद्यम के नए निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में दिनांक- 22.03.2022 को कार्यभार ग्रहण किया।

श्री सामन्तराय जी. बी. पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, पंतनगर से यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक एवं उत्कल विश्वविद्यालय से एमबीए हैं। नालको में 1985 के दूसरे बैच में स्नातक अभियांत्रिकी प्रशिक्षु के रूप में नियुक्ति के बाद, श्री सामन्तराय को संस्थान के तकनीकी एवं वाणिज्यिक क्षेत्रों में 36 वर्षों का गहन अनुभव प्राप्त है। कंपनी में कई नए पहल जैसे कि, ग्राहकों के साथ समझौता ज्ञापन प्रणाली, एलएमई लिंक्ड प्राइसिंग मैकेनिज्म, मेटल का एलएमई पंजीकरण, निर्यात के लिए ई-टेंडरिंग, पारदर्शिता लाने के लिए वाणिज्यिक मैनुअल और दिशानिर्देश तैयार करना, और कुशल आपूर्ति श्रृंखला एवं लागत न्यूनता के लिए एक सक्षम एवं प्रभावी परिवहन प्रणाली विकसित करना, का आगाज करने में निर्णायक भूमिका पूरी की है।

श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको ने श्री सामन्तराय को उनके निदेशक(वाणिज्यिक) के रूप में पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी और यह विश्वास भी व्यक्त किया कि इनके कार्यग्रहण करने के साथ नालको का निदेशक मंडल और भी सशक्त हो जाएगा।