Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

सुश्री सोमा मण्डल ने नालको के निदेशक (वाणिज्य) का पदभार संभाला

calender12/03/2014

भुवनेश्वर, 12/03/2014: सुश्री सोमा मण्डल को नवरत्नि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) के नए निदेशक (वाणिज्य) के पद पर नियुक्त किया गया है। इस नए पदभार के पूर्व, सुश्री मण्डल इस कम्पनी में नालको निगम कार्यालय में कार्यपालक निदेशक (विपणन) के पद पर सेवारत थीं।

आर.ई.सी., राउरकेला (अब नेशनल इन्स्टीच्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी) से विद्युत इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री लेने के बाद सुश्री मण्डल ने नालको में 1984 में स्नातक अभियन्ता प्रशिक्षु के रूप में योग किया था। बिक्री और विपणन में गहन अनुभव के साथ, सुश्री मण्डल ने कम्पनी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालयों में विभिन्न क्षमताओं पर कार्य किया और देशीय बिक्री, निर्यात और नए उत्पादों के प्रचलन में विभिन्न रणनीतियों की अभिकल्पना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह उल्लेखनीय है कि सुश्री सोमा मण्डल कम्पनी की पहली महिला कर्मचारी हैं, जो निदेशक के पद तक पदोन्नत हुई हैं। निदेशक (वाणिज्य) के रूप में उनके आगमन से नालको निदेशक-मंडल और सुदृढ़ हुआ है।