अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री चान्द ने नालको की गूगल बालिका का अभिनन्दन किया

अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री चान्द ने नालको की गूगल बालिका का अभिनन्दन किया

calender28/09/2015

Nalco's Google Girl Cover Image

भुवनेश्वर, 28/09/2015:  नवरत्नष नालको द्वारा संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल, दामनजोड़ी की कक्षा-9 की छात्रा सुश्री ललिता प्रसीदा श्रीपाद श्रीसाई को समुदाय प्रभाव के लिए अन्तर्राष्ट्रीय गूगल विज्ञान पुरस्कार मिला है, जिसमें 10,000 यू.एस. डॉलर का नकद पुरस्कार और एक प्रशंसापत्र शामिल है। सुश्री ललिता ने आज भुवनेश्वर में श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको से मुलाकात की और अपनी परियोजना ‘निम्न लागत जैव-अधिशोषक’ से अवगत कराया। श्री चान्द ने सुश्री सराहना की और कहा कि वैज्ञानिक प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने में वह केवल नालको के बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्रभर के बच्चों के लिए एक अनुकरणीय आदर्श बनी है। सुश्री ललिता श्री सुब्रमण्य के.एस. (प्राचार्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल) और श्रीमती कल्याणी एस.वी.एन.एस. की सुपुत्री है। उसकी उपदेशक शिक्षिका सुश्री पल्लवी महापात्र और उसके पिता, माता और छोटी बहन कृष्ण प्रणीता भी उसके साथ थे।