Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी खनन माज्मा में नालको

calender24/09/2015

भुवनेश्वर, 24.09.2015:  खनन अन्वेषण सम्मेलन एवं व्यापार प्रदर्शनी (खनन माज्मा-2015) का आज बॆंगळूरु अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केन्द्र, बॆंगळूरु में उद्घाटन हुआ। खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित यह व्यापार प्रदर्शनी फेडरेशन ऑफ इण्डियन मिनरल इण्डस्ट्रिज (फिमि) के द्वारा 24 से 26 सितम्बर 2015 तक आयोजित की गई। नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) ने एक प्रायोजक के रूप में खनन से सम्बन्धित विभिन्न मामलों पर तीन-दिवसीय चर्चा में प्रतिभागिता की और अपनी गतिविधियों और उपलब्धियों की प्रदर्शन-मंजूषा हेतु एक मण्डप लगाया। श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, माननीय खान मंत्री, भारत सरकार ने श्री बलविन्दर कुमार, आई॰ए॰एस॰, सचिव, खान मंत्रालय, भारत सरकार और श्री तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको की उपस्थिति में नालको मण्डप का उद्घाटन किया।