भुवनेश्वर, 13/01/2014: ओड़िशा धातु-अयस्क खान सुरक्षा सप्ताह (खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्त्वावधान के अन्तर्गत) का भुवनेश्वर में समारोप समारोह आयोजित हुआ। समापन समारोह में श्री अनूप विश्वास, उप-निदेशक, खान सुरक्षा (एस.ई.जेड.), राँची ने मुख्य अतिथि के रूप में शोभा बढ़ाई तथा श्री अंशुमान दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक, नालको ने अध्यक्षता की।
श्री एस॰एन॰ पाढ़ी, पूर्व-महानिदेशक, खान सुरक्षा, भारत सरकार को खानों में सुरक्षा और कल्याण उपायों को बढ़ावा देने के लिए असाधारण योगदान के लिए “जीवनकाल उपलब्ध पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
यह उल्लेखनीय है कि खानों में सुरक्षा और कल्याण उपायों को बढ़ावा देने के लिए महानिदेशक, खान सुरक्षा, भारत सरकार के विशेष अभियान के अंश रूप में यह वार्षिक विशाल आयोजन किया जाता है। नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको) की पंचपटमाली खान ने इस विशेष आयोजन की मेजबानी की। इस वर्ष, निदेशक, खान सुरक्षा, भुवनेश्वर क्षेत्र के अधिकार-क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 21 खानों ने 9 दिसम्बर 2013 से 21 दिसम्बर 2013 तक मनाए गए सुरक्षा सप्ताह समारोह में भाग लिया। इस अवधि के दौरान विभिन्न संवर्गों में प्रतियोगिताओँ का आयोजन किया गया और खानों में विभिन्न सुरक्षा और कल्याण उपायों गए के कार्यान्वयन पर ध्यान-केन्द्रित करने के लिए खान निरीक्षण भी किए।
खानों में सुरक्षा और कल्याण उपायों के कार्यान्वयन और प्रोत्साहन में उत्कृष्ट योगदानों के लिए श्री डी॰के॰ महान्ति, महाप्रबन्धक(खान)-प्रभारी, पंचपटमाली बॉक्साइट खान, नालको को श्रेष्ठ कार्यपालक का पुरस्कार तथा श्री विजय कुमार साहु, चार्जमैन (मैकेनिकल), सुकिन्दा क्रोमाईट खान, टाटा इस्पात को श्रेष्ठ कामगार का पुरस्कार प्रदान किया गया।
नालको की पंचपटमाली बॉक्साइट खान को उच्च यांत्रिकीकृत खान संवर्ग में समग्रतः श्रेष्ठ खान के रूप में, मेसर्स इम्फा की सुकिन्दा खान(क्रोमाईट) खान को वर्ग-ख में तथा क्रोसाही रिफ्रेक्ट लिमिटेड की छुईंपल्ली क्वार्टजाइट खान को वर्ग-घ संवर्गों में समग्रतः श्रेष्ठ खान के रूप घोषित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह श्री आर॰ सुब्रमण्यम्, निदेशक, खान सुरक्षा, श्री एस॰एस॰ महापात्र, निदेशक (उत्पादन), नालको, श्री आर॰के॰ मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान एवं परिशोधक), नालको और श्री अरविन्द कुमार, उप निदेशक, खान सुरक्षा की उपस्थित में संपन्न हुआ।