Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

ओड़िशा में टिटानियम स्लैग संयंत्र के लिए नालको और आई.आर.ई.एल. ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

calender15/07/2014

भुवनेश्वर, 15/07/2014:  नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नालको), एक नवरत्नि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और भारत के अग्रणी एल्यूमिनियम उत्पादक और निर्यातक ने छत्रपुर, ओड़िशा में ओड़िशा सैंड संकुल में संयुक्त उद्यम में एक लाख टन क्षमता के एक टिटानियम स्लैग संयंत्र की स्थापना के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत भारत सरकार के उपक्रम इण्डियन रेयर अर्थ लिमिटेड (आई.आर.ई.एल.) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

कल मुम्बई में दोनों कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक श्री अंशुमान दास और आई.आर.ई.एल. के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध-निदेशक डॉ. आर.एन. पात्र ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह उल्लेखनीय है कि यह परियोजना संयुक्त उद्यम पद्धति में अपेक्षित है जिसका सम्भाव्यता अध्ययन और प्रौद्योगिकी चयन शीघ्र ही किया जाएगा। इस परियोजना में टिटानियम स्लैग का उत्पादन करने के लिए इल्मेनाइट के मूल्यवर्द्धन पर ध्यान दिया जाएगा, जो कि टिटानियम स्पंज और टिटानियम रंजक निर्माण के लिए एक मध्यवर्ती उत्पाद है।