भुवनेश्वर, 25 जुलाई 2025: ओडिशा के माननीय राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपाती ने आज भुवनेश्वर स्थित नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के निगम कार्यालय का दौरा किया तथा पर्यावरणीय स्थिरता और हरित विकास के महत्व को दर्शाते हुए वृक्षारोपण के साथ ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल में भाग लिया।
नालको के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कंपनी के निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माननीय राज्यपाल का हार्दिक स्वागत किया। इस दौरे के दौरान, डॉ. कंभमपाती ने नालको के नेतृत्व टीम के साथ उपयोगी चर्चा की। उन्होंने ओडिशा में मुख्यालय वाले सार्वजनिक क्षेत्र के एकमात्र केंद्रीय लोक उद्यम के रूप में नालको की महत्वपूर्ण भूमिका और राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने में इसके योगदान की सराहना की। उन्होंने ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप कंपनी के प्रयासों की भी सराहना की।