Press Release

ओलम्पियन अनुराधा बिश्वाल एवं क्रिकेट खिलाड़ी शिव सुन्दर दास ने केन्द्रीय विद्यालय-2 के विद्यार्थियों को निहाल किया

calender31/01/2016

भुवनेश्वर, 31/01/2016: तेज धाविका अनुराधा बिश्वाल, जिसने सीडनी में ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी शिव सुन्दर दास, जो भारत में टेस्ट मैच और एक-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैच में भारत के आरम्भिक खिलाड़ी होते थे, ने कल कटक में केन्द्रीय विद्यालय नं.2 के विद्यार्थियों के साथ सरगर्मी से बातचीत की। नालको के इन अधिकारियों ने विद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा दिवस में सम्मानित अतिथि के रूप में योग दिया और अपने बचपन के कुछ प्रेरक किस्से सुनाए। मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी बेहेरा, कटक नगरपालिका निगम की मेयर, ने केन्द्रीय विद्यालय का ध्वज फहराया और क्रीड़ा मशाल प्रज्ज्वलित की। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रीति रॉय ने स्वागत भाषण दिया और विद्यार्थियों को समग्र व्यक्तित्व के विकास के लिए पढ़ाई लिखाई के साथ पाठ्येतर गतिविधियों – दोनों में अच्छी उपलब्धि हासिल करने हेतु आह्वान किया। विद्यार्थी के साथ, उनके अभिभावकों ने भी खेलकूद गतिविधियों में भाग लिया। इस उपलक्ष्य में योग, एरोबिक्स, गीत और नृत्य आदि दिनभर चले। श्री टी॰के॰ स्वाईं, टीजीटी, ने धन्यवाद ज्ञापन किया।