Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

ओड़िशा की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए नालको और ईसीओआर के बीच नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन में ब्रांडिंग के लिए समझौता हस्ताक्षरित

calender23/09/2019
NALCO-ECoR-Agreement

भुवनेश्वर, 23.09.2019: भारत के प्रमुख नवरत्न लोक उद्यम, नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) और पूर्व तट रेलवे ने आज नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में ब्रांडिंग के माध्यम से ओड़िशा की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर प्रसिद्धि के पहियों को गतिमान करने की पहल की।

डॉ. तपन कुमार चान्द, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, नालको एवं पूर्व तट रेलवे के वरिष्ठतम अधिकारियों की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किया गया

जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तित्व बतौर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सुश्री नंदिता दास, स्थापित गायक- पद्मश्री श्री प्रफुल्ल कर, विश्व स्तरीय नृत्यांगना पद्मश्री डॉ. इलियाना सितरेंस्टि एवं प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री सुदर्शन साहू ने राष्ट्रीय स्तर पर ओड़िशा की कला, संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने में नालको के प्रयास की सराहना की।उन्होंने रेखांकित किया कि”यह एक ऐतिहासिक अवसर है, जब नालको एवं भारतीय रेलवे द्वारा सहउद्योग से ओड़िशा के समृद्ध कला, संस्कृति, विरासत, वनस्पति व जीव और राज्य के नृत्य की अद्वितीय भंगिमाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है।यह पहल ओड़िशा में न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि ओड़िशा की समृद्ध संस्कृति, आकर्षक पर्यटन स्थल से लोगों के परिचय से ओड़िशा में रोजगार के अवसर भी विकसित होंगे।श्री एल. दास, उप महाप्रबंधक (नि.सं. एवं ज.सं.), नालको एवं श्री पी.के.सामल, वरिष्ठ डीसीएम, खुर्दा, पूर्व तट रेलवे के बीच इस करार पर हस्ताक्षर किया गया।

इस अवसर पर नालको के श्री वी. बालासुब्रमण्यम, निदेशक (उत्पादन), श्री बसंत कुमार ठाकुर, निदेशक (मानव संसाधन), श्री संजीब कुमार रॉय, निदेशक (पी एंड टी), श्री प्रदीप कुमार मिश्र, निदेशक (वाणिज्य), श्री सोमनाथ हंसदा, मुख्य सतर्कता अधिकारी के साथ पूर्व तट रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी श्री एमएल आशीष राव, सीसीएम, पैसेंजर-विपणन, श्री जे.एल.जेना, डिप्टी सीसीएम, पैसेंजर सर्विसेज एवं श्री एस. आचार्य, वरि. सीडीओ, भुवनेश्वर उपस्थित रहे।