You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceedभुवनेश्वर, 28/08/2024: आज भुवनेश्वर में नालको के निगमित मुख्यालय में काबिल और ऑयल इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। समझौता ज्ञापन पर नालको के निदेशक (वाणिज्यिक) और काबिल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सदाशिव सामंतराय और ऑयल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (व्यापार विकास) श्री रंजन गोस्वामी ने नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा काबिल के अध्यक्ष श्री श्रीधर पात्र एवं नालको, काबिल और ऑयल इंडिया लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
समझौता ज्ञापन पर काबिल की मौजूदा और भविष्य की परियोजनाओं में सहयोग करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण खनिजों के अन्वेषण और दोहन में संबंधों को मजबूत करना और बढ़ावा देना है। सहयोगात्मक प्रयास और संयुक्त पहल अंतर्राष्ट्रीय रणनीतिक खनिजों के तलाशने के अवसर, संभावित रणनीतिक खनिज अवसरों की व्यापक जांच-पड़ताल करने और संभावित रणनीतिक खनिज परियोजनाओं में सह-निवेश करने की दिशा में निर्देशित होंगे।
नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा काबिल के अध्यक्ष श्री श्रीधर पात्र ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन के साथ काबिल की प्रगति में एक नया अध्याय प्रारम्भ होता है, क्योंकि काबिल और ऑयल की ताकत देश और विदेश में रणनीतिक खनिजों की खोज और दोहन हेतु नए रास्ते खोलने के लिए तालमेल बिठाएगी और इस तरह “आत्मनिर्भर भारत” और राष्ट्र के खनिज प्रतिभूतिकरण की हमारी यात्रा में एक कदम आगे बढ़ेगा।
खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल), भारत सरकार के खान मंत्रालय के तत्वावधान में तीन सरकारी उद्यमों : नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) और मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। ऑयल इंडिया, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में एक महारत्न सीपीएसई, प्रमुख एकीकृत तेल एवं गैस कंपनी है, जिसके पास कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के अन्वेषण, विकास, उत्पादन और परिवहन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण और प्रमाणिक विशेषज्ञता और संसाधन हैं।