Nalco Press Release Banner with Micks in the Nalco Office Premises

काबिल और सीएसआईआर – एनजीआरआई ने महत्वपूर्ण व रणनीतिक खनिजों के क्षेत्र में उन्नत भू-भैतिकी खोज हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

calender24/04/2024

भुवनेश्वर, 24.04.2024: खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल) ने महत्वपूर्ण व रणनीतिक खनिजों के क्षेत्र में चल रहे वर्तमान परियोजनाओं एवं गतिविधियों हेतु भू-भौतिकी खोज के लिए दीर्घावधि सहयोग के मद्देनज़र वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद – राष्ट्रीय भूभौतकीय अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर – एनजीआरआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। भुवनेश्‍वर स्थित नालको निगम कार्यालय में श्री श्रीधर पात्र, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नालको और अध्यक्ष, काबिल की उपस्थिति में श्री सदाशिव सामंतराय, निदेशक (वाणिज्यिक), नालको और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, काबिल तथा डॉ. प्रकाश कुमार, निदेशक, सीएसआईआर-एनजीआरआई ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह सहयोग भूभौतिकीय, भू-रासायनिक और भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, डेटा विश्लेषण, व्याख्या और आदर्श रूप देने, वैज्ञानिक ज्ञान साझाकरण, तकनीकी सहायता और सलाहकार सेवाओं पर केंद्रित होगा।

इस अवसर पर श्री श्रीधर पात्र, सीएमडी, नालको और अध्यक्ष, काबिल ने कहा कि यह सहयोग काबिल की चल रही परियोजनाओं हेतु नवाचार और अंतर्दृष्टि हेतु मार्ग प्रशस्त करेगा।

उल्लेखनीय है कि काबिल भारत सरकार के खान मंत्रालय के तत्वावधान में तीन भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों – नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) और मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।