केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री का ओडिशा दौरा

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री का ओडिशा दौरा

calender19/01/2025
honble minister with CMD NALCO
HONBLE MINISTER WITH INDUSTRY REPRESENTATIVES

भुवनेश्वर, 19/01/2025: माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, श्री जी. किशन रेड्डी ने आज ओडिशा के अपने पहले दौरे पर सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र और उद्योग संघों से खनन और कोयला उद्योग से जुड़े विभिन्न हितधारकों के साथ एक संवादात्मक बैठक की। यह बैठक भुवनेश्वर स्थित नाल्को के निगम कार्यालय ‘नालको भवन’ में आयोजित की गई थी। माननीय मंत्री के साथ भारत सरकार के खान मंत्रालय के सचिव श्री वी.एल. कांता राव (आईएएस) और कोयला एवं खान मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।