You are being redirected to the external website. Are you sure?
Yes,Proceed 
             27/07/2024
27/07/2024
                                
                                
भुवनेश्वर/ अनुगुळ, ओडिशा, 27 जुलाई 2024: श्री सतीश चंद्र दुबे, माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार, ने आज भुवनेश्वर स्थित नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के निगम कार्यालय का अपना पहला दौरा किया। माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे जी के आगमन पर नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र और सभी निदेशकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। माननीय मंत्री ने “एक पेड़ मां के नाम” विशेष अभियान के तहत एक पौधा लगाया और कंपनी की चल रही परियोजनाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की।
नालको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री श्रीधर पात्र के साथ, माननीय मंत्री ने बाद में ओडिशा के अनुगुळ स्थित कंपनी के प्रद्रावक एवं विद्युत संयंत्र का दौरा किया और उत्पादन एवं विभिन्न परिचालन गतिविधियों से संबंधित मामलों पर चर्चा की। उन्होंने नालको के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की और नालको समूह को उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्राप्त करने हेतु उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी।
